दोस्तों आज हम जानेगे कि सेक्स के बाद कैसे पता करें कि महिला गर्भवती हैं या नहीं। गर्भधारण के शुरूआत में ही शरीर गर्भधारण के कुछ संकेत दिखाने लगता हैं अगर आप इन सकेंतो पर ध्यान देंगे तो पहले ही हप्ते में जान जाएंगे कि आप गर्भवती हैं या नहीं।
तो दोस्तों आज हम आपको बताएँगे गर्भधारण सुनिश्चित करने के कुछ लक्षण। पहला लक्षण गर्भधारण की वजह से हार्मोन चेंज होने की वजह से पाचन क्रिया पर असर पड़ता हैं और कब्ज कि शिकायत होने लगती है इसके वजह से आपको भुख या तो कम या ज्यादा लगने लगती है।
2) गर्भधारण में पाया गया हैं कि स्तनों के निप्पलों का रंग गहरा होने लगता हैं वह अधिक काले होने लगते है यह गर्भ में हार्मोन चेंज के कारण होने लगता हैं फिर धीरे-धीरे स्तन में सुजन आना शुरू हो जाता हैं और स्तन भारी हो जाते हैं।
3) ज्यादातर महिलाओं को गर्भ अवस्था में सुबह उठने में कमजोरी महसूस होती हैं सुबह और शाम के समय चक्कर आते है और कई महिलाओं को कुछ खाने पर उल्टी जैसा महसूस होने लगता हैं।
4) गर्भ अवस्था में शरीर ज्यादा तरल पदार्थ छोड़ती है जिससे इन दिनों आपकी किडनी सामान्य से ज्यादा सक्रिय हो जाती हैं और आपको तेज पेशाब लगने लगती है और आपको बार बार टाॅयलेट जाना पड़ता हैं
5) अगर आपको अचानक खट्टा खाने का मन होने लगा है तो बहुत बड़ी संभावना है कि आपने गर्भधारण कर लिया है यह शरीर में हार्मोन चेंज के कारण होता हैं इसलिए दौरान महिलाओ को कभी कोई चीज अच्छी लगती है तो कभी उसी से नफरत होने लगती है।
6) आप किसी भी मेडिकल स्टोर से प्रेगनेंसी डिक्टेशन किट खरीद सकती हैं। महिला को सुबह उठकर सबसे पहले उसमें पेशाब कि दो बुदें डालनी पड़ती हैं अगर उस किट में दो लाइन आती हैं तो आप 100% गर्भवती हो गई हैं।
No comments:
Post a Comment